मेरी प्यारी सहेलियों आप सबका स्वागत है हमारे इस साँझा घर में जहां हम हर उस मुद्दे पे बात करेंगे जिसका हम सबको अपनी ज़िन्दगी में हर दिन सामना करना पड़ता है लेकिन जिसपे हमेशा चुप्पी साधी जाती है. हमारे शरीर से लेके हमारी फीलिंग्स से जुडी हर बात पे हम बात करेंगे और अपनी समझ का दायरा बढ़ाने की कोशिश करेंगे. मै खुद एक नयी पीढ़ी की लड़की हूँ जो गाँव में पैदा हुई और पली बढ़ी लेकिन अब अपने अधिकारों के लिखे काफी जागरूक है. मैं उम्मीद करूंगी हम सब मिलके एक सभ्य समाज बनाने की तरफ कदम बढ़ाएं जहां महिलाओं को सामान और बराबरी की नज़रों से देखा जाये .

अपने विचार साझा करने के लिए नीचे दिए गए बॉक्स में जानकारी डालें।

अगले आर्टिकल किस मुद्दे पर लिखना है साझा करें